Singham Again” रोहित शेट्टी की सुपरहिट एक्शन फिल्म सीरीज “Singham” का तीसरा पार्ट है, जिसमें फिर से अजय देवगन एक बार बाजीराव सिंघम का किरदार निभाते हुए नजर आएं | यह फिल्म दर्शकों के लिए बहुत ही रोमांच और लोकपिर्य होने वाला है |
Singham Again : (singham 3) Release Date in india
2011 में ओरिजन फिल्म सिंघम के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सिंघम रिटर्न्स साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये भी सक्सेसफुल रही थी. उसके बाद सिंघम Again : (singahm 3) दिवाली के दिन शुक्रवार में 1 november 2024 को सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन की रिलीज़ के साथ सिंघम फिल्म की शानदार शुरुआत हुई है |चलिए जानते हैं, किसने ज्यादा कलेक्शन किया है और कितना बजट लगा ,और रिलीज़ होने के साथ कितनी कमाई हुयी |
Singham Again” Story
Singham Again की कहानी भ्रष्टाचार और अपराध को ख़तम करने और खिलाफ बनायीं गयी है | सिंघम की लड़ाई को बड़ा बनाते हुए बाजीराव सिंघम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े माफिया और जितने भी सारे क्रिमिनल सिंडिकेट्स के खिलाफ सिंघम अगेन जैसा मोर्चा खोलेंगे | इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पहली बार एक महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिखाई पड़ेंगी, जो इस लेडी एक्शन से इस फिल्म में बहुत नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आएंगी |
दीपिका पादुकोण का हस्बैंड रणवीर सिंह, जो “सिम्बा” के रूप में पहले से ही इस फिल्म का हिस्सा है | जो फिल्म में भी स्पेशल रोल में दिखेंगे | और इसके अलावा, अक्षय कुमार का किरदार वीर सूर्यवंशी का है इन हीरो के किरदार से रोहित शेट्टी का “कॉप यूनिवर्स” और भी बढ़ते हुए नज़र आएगा |
कॉप यूनिवर्स मतलब ये होता है सिनेमैटिक यूनिवर्स फिल्मों की वह दुनिया है, जिसमें सभी फिल्में एक ही वजह से आपस में जुड़ी होती हैं | एक मूवी यूनिवर्स को एक ही डायरेक्टर या प्रोड्यूसर बनाता है | इन फिल्मों के किरदार एक-दूसरे की फिल्मों में आते-जाते रहते हैं |
Singham Again
“Singham Again” में बहुत बड़े बड़े स्टार्स अपने अपने किरदार को निभाते हुए नज़र आ रहे , जो रोहित शेट्टी के “कॉप यूनिवर्स” का हिस्सा बनकर एक साथ दिखाए गए है | Singham Again में मुख्य 2 हिरोइन 4 हीरो अपना रोल कर रहे है उनके नाम निम्नलिखित हैं:
- अजय देवगन – ( बाजीराव सिंघम, पुलिस अधिकारी)
- दीपिका पादुकोण – महिला पुलिस अधिकारी
- रणवीर सिंह – सिम्बा
- अक्षय कुमार – सूर्यवंशी (पुलिस अधिकारी)
- करीना कपूर खान – काव्या (बाजीराव सिंघम की पत्नी; पहले सिंघम पार्ट्स में भी भूमिका रही है)
- जैकी श्रॉफ – पॉवरफुल विलेन
Movie Budgeted
रोहित शेट्टी की फिल्मों में एक्शन स्टंट्स सीक्वेंसेज, और बड़े बड़े सेट्स का इस्तेमाल होता है, जिससे बजट बहुत ज्यादा लगता है Singham Again में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, और अक्षय कुमार जैसे बड़े बड़े स्टार्स होने के कारण इस बार बजट बहुत बड़े पैमाने पर लगा है | रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ फिल्म को बनाने के लिए 350 से 375 करोड़ खर्च किया है अगर देखा जाए, तो ये एक बड़े बजट की फिल्म है फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ का मुनाफा कर लिया है |
Singham Again film profit
Singham Again ने पहले दिन ही मचाया गदर की तरह ऑडियंस का क्रेज | रोहित शेट्टी का “कॉप यूनिवर्स” फिल्म भारत में बहुत ही वायरल होता है | और लोकप्रिय भी है, और “Singham” फिल्म ने पहले दिन ही ‘भूल भुलैया’ को पछाड़ते हुए काफी अच्छी कमाई कर डाली है | Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने करीब 43.50 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग कर डाली है |