OnePlus कंपनी बहुत ही जल्द भारत के बाजार में OnePlus 13 को लाने वाली है | जिस तरीके से OnePlus 12 भारत के बाजार में धूम मची थी वैसे ही इस फ़ोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है |आइए फ़ोन की कीमत और इसके अनुमानित फीचर्स के बारे में जानते है |
OnePlus 13 अनुमानित फीचर्स
OnePlus अपने फ़ोन को हमेशा बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स को लगातार बढ़ाया है, OnePlus 13 अपने फ़ोन को लेकर बहुत ही उत्साहित और उच्चतम स्थान पर हैं | आझ के इस ब्लॉग पोस्ट में हम OnePlus 13 से किन-किन फीचर्स की आपेछा कर सकते है, इस बात पर चर्चा करेंगे |
OnePlus 13 में बहुत ही अच्छे और प्रीमियम डिज़ाइन होने की संभावना बताई जा रही है, संभाविक रूप से उसमे यूज़ किये जाने वाले कांच और मेटल का निर्माण होगा, जो की उसको Elegance और Durability ये दोनों तय करेगा |
डिस्प्ले फीचर्स 6.7 इंच और Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ लगभग 120Hz रिफ्रेश रेट तक की संभावना हैं, जो की एक स्मूथ प्लेइंग और स्क्रॉलिंग प्रदान करेगा | OnePlus 13 में Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने कि उम्मीद है, जिसमे RAM 8GB से लेकर 24GB तक होने की संभावना हो सकती है, जो की एक स्मार्ट फ़ोन को सुपर फ़ास्ट बनाने में मदद करेगी |
Storage के मामले में 128GB, 256GB और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध होने की संभावना है। OnePlus कैमरे के साथ कभी लापरवाही नहीं करता | OnePlus 13 में एक ट्रिपल-कैमरा होने की संभावना है, जिसमे फ्रंट और रियर कैमरे की फोटो लाजवाब होने वाली है |
OnePlus अपने बैटरी लाइफ को लेकर हमेशा स्टिक रहता हैं, इस फ़ोन में संभावित रूपं से 5000 mAh बैटरी की उम्मीद है, जो की पूरे दिन उपयोगिता सुनिश्चित तय कर सकती हैं | और साथ ही साथ फ़ोन चार्जिंग में काफी वक़्त लग जाता है लेकिस इस फ़ोन क साथ ये समस्या देखने को नहीं मिलेगा | लगभग इसमें 100W बैटरी पॉवर होने की संभावना हैं, जो की इसको सुपर फ़ास्ट चार्जिंग फ़ोन बना देगी | और बात की जाये कनेक्टिविटी में 5G कनेक्शन और Wi-Fi 6/6E क्षमताएँ होने वाली है, Bluetooth 5.2 और NFC दोनों होने की संभावना हैं |
OnePlus 13 कीमत और उपलब्धता
कीमत का विवरण अभी तकन तय नहीं किया गया है, लेकिन संभाविक रूप से इस फ़ोन की कीमत ₹77,000 तक अनुमान लगाया जा रहा है, जो की लॉन्च होने के बाद आपको इस वेबसाइट पे रियल प्राइस देखने को मिल जायेगा |
जिस तरीके “OnePlus 12” 2024 के शुरआती महीने में लॉन्च किया गया था उसी तरीके से OnePlus 13 को लॉन्च किया जा सकता है 2025 जनवरी के शुरआती महीने में प्री आर्डर के बाद जल्द ही घोसना हो जाएगी |