Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana क्या है?
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana झारखंड सरकार की एक विशेष योजना है, जो राज्य में लोगो की बेरोजगारी की समस्या को कम करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का घोसना किया गया है | इस योजना के माध्यम से झारखंड के युवक और महिलाएं अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार 40% की सब्सिडी प्रदानकरता है, ताकि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद मिल सके और वे अपने पैरो में खड़े होके स्वरोजगार में कदम बढ़ा सकें | आवेदन कैसे करना है सारा प्रोसेस निचे दिया गया है निचे Scroll करें
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana का उद्देश्य
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में सभी युवा और महिलाओ की बेरोजगारी को कम करना, और उन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, जो बेरोजगार है | और योजना राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है | इस योजना के जरिए झारखंड सरकार युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए आत्मनिर्भर बनाता है, ताकि वे अपने और दूसरों की रोजगार के लिए जागरूक बन सके है |
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana का लाभ और विशेषताएं
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत सभी युवाओ और महिलाओ को कई तरह के लाभ मिलते हैं, जो उन्हें कारोबार को शुरू करने में मदद करते हैं। योजना के लाभ और मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
- 40% सब्सिडी का लाभ: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में कुल लागत का 40% हिस्सा सब्सिडी के रूप में मिलता है |
- बैंक लोन में सुविधा: सब्सिडी के अलावा, बैंक से लोन लेना बहुत आसान होता है |
- महिला और कमजोर ज़ाति के लिए विशेषलाभ: योजना में महिलाओं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, और अन्य कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाती है |
- स्थानीय कारोबार को बढ़ावा: इस योजना से झारखंड के अंदर मौजूद फैक्ट्री को भी प्रोत्साहन और बढ़ावा मिलता है |
- योजना में 40% सब्सिडी का लाभ
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत झारखंड के महिलाएं और युवाओ को 40% तक की सब्सिडी का पैसो की सहायता मिलती है, 40% सब्सिडी के रूप में मिलना वाले लाभ से उनके कारोबार में बहुत मदद मिलती है स्टार्ट करने या और उसको आगे ले जान के लिए आसान होता है | यदि किसी महिला या पुरुष को अपना कारोबार चालू करना है जिसमे प्रोजेक्ट की लागत ₹10 लाख है, तो इस योजना के तहत झारखंड राज्य सरकार लगभग ₹4 लाख तक की सब्सिडी का लाभ देती है। जिससे लाभार्थियों को अपना बिज़नेस चालू करने में जो बोझ रहता है वो बोझ कम हो जाता है, और योजना का लाभ लाभार्थी आसानी से उठाते पाते हैं |
Maiya Samman Yojana 4th Installment List
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana भरने के लिए स्थिति
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ उठाने के लिए बहुत सरे नियमो को पालन करना होता है जो की कुछ नियम निम्नलिखित हैं:
- आयु लगभग 18 से 50 वर्ष के बीच होना जरुरी है |
- शिक्षा की प्राप्ति: कम से कम 10वीं तक पढ़ाई अनिवार्य है |
- आवेदक झारखंड स्थायी निवासी होना अनिवार्य |
- इस योजना का लाभ केवल बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकते हैं |
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana में आवेदन करने के लिए कागजात की जरूरत होती है, जो निम्नलिखित है :
- आधार कार्ड
- आवेदक का फोटो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवासीय प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- जाति प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- आय प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- आवेदक के आधार और पैन कार्ड की प्रति
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति
- योजना प्रस्ताव की प्रति& वाहन ऋण को छोड़कर 50 हजार रुपये से अधिक के ऋण पर
- रु 10 लाख और उससे अधिक के व्यवसाय ऋण के लिए Due Diligence Report
- यदि आपके पास प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की प्रति है तो
- स्व-घोषणा पत्र &दिए गए प्रारूप में स्टाम्प पेपर पर
- गारंटर प्रमाणपत्र की हस्ताक्षरित प्रति & वाहन ऋण को छोड़कर 50 हजार रुपये से अधिक के ऋण पर
- गारंटर के आधार और पैन कार्ड की प्रति
- गारंटर की वेतन पर्ची या आईटी रिटर्न की प्रमाणित प्रति
इन सभी कागजात के बिना आवेदन नहीं कर सकते है, इसलिए सभी दस्तावेज़ आप तैयार रखें |
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana में आवेदन कैसे कर सकते है ?
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में फॉर्म भरने के लिए झारखंड सरकार की Official Website पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है । आवेदन कैसे करना है निचे Step By Step दिया गया हैं |
ऑफिसियल वेबसाइटपर जाएं | [ cmegp.jharkhand.gov.in ]
रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पे क्लीक करते ही आपके पास एक ऐसा पेज आएगा, उसमे आपको Apply Online पे क्लिक करना है |
Apply Online पे जैसे क्लिक करेंगे तो आपके पास कुछ नोटिस लिखा हुवा नजर आएगा जिसमे आपको अलर्ट किया जाता है फ्रॉड से बचने के लिए | उसके बाद आपको लेफ्ट साइड Ragistration का बटन दिखेगा उसपे क्लिक करना है | जैसे क्लिक करोगे तो आपके पास एक नया पेज ओपेन हो जायेगा जो की इस तरह से दिखाई देता है |
पेज पे आपको अपना सारा डिटेल्स फील उप करना है जो भी आपको कागजात मांगे जायेगे सभी को अच्छे से भरना है और Submit पे क्लिक करना है, जैसे सबमिट करोगे तो आपके पास Login पेज ओपन हो जायेगा |
सबसे पहले आपको रजिस्ट्रशन नंबर फील उप करना है,और उसके बाद पसवर्ड की जगह पे अपने आधार कार्ड का लास्ट 8 digits को डालना है |
उसके बाद आपके पास योजना का फॉर्म ओपन हो जायेगा | आपको सारा डिटेल्स अच्छे से भरना है कोई भी मिस्टेक करोगे तो आपका फॉर्म सबमिट नहीं हों पाएगा फॉर्म भरने के बाद अच्छे से एक बार देख लेना है, उसके बाद आपको रजिस्ट्रशन कम्पलीट कर लेना है | congratulation आपका फॉर्म सबमिट हो चूका है | अब आपको योजना का लाभ मिल जाएगा बस आपको वेट करना है ताकि ऑफिसियल साइट से conformation भेज दिया जायेगा |
आवेदन करते वक़्त अगर कोई समस्या आए, तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-2552398
समय: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
Gogo Didi Yojana घर बैठे भरे फॉर्म और पाए 2100 रूपए
योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में कुछ विशेष बातो का आपको निम्नलिखित ध्यान रखना चाहिए:
- योजना से जुडी सभी नियमों को अच्छे तरीके से समझें।
- लोन प्रक्रिया की सभी जरुरी शर्तें और नियमो को पढ़ें।
- कुछ ऐसे उद्योग का चुनाव करें जो झारखंड के बाजार में मांग में हो।
- आर्थिक खर्च सोच-समझकर करें ताकि बिजनेस में लाभ हो सके ।
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana का प्रभाव
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से झारखंड में रहने वाले युवाओं में आत्मनिर्भरता और एक उम्मीद का विकास हो रहा है। इसके जरिए केवल न युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं, बल्कि उनके कारोबार से अन्य बेरोजगार लोगों को भी रोजगार मिल प् रहा है। झारखंड की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और मजबूत करने के साथ-साथ झारखंड राज्य में एक सकारात्मक माहौल बन रहा है। इस योजना के लाभ से न केवल छोटे उद्योगों से लेकर बड़े उद्योगों का विकास हो रहा है, बल्कि राज्य के अंदर जितने भी गांवों और कस्बे है, सभी में भी रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं |
निष्कर्ष
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखंड के लिए एक बहुत ही बड़ा सशक्त पहल है | इस योजना के जरिए झारखंड के जितने भी युवा और महिलाएं है वो रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं | और देश के साथ राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार करा जा सकता हैं | यदि आप भी अपना रोजगार खड़ा करना कहते है ताकि लोगो को आप रोजगार दे सको | और साथ में अपने बिजनेस के सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो आप जरुर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ उठाएं। इस योजना के तहत झारखंड का युवा और महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा/बनेगी |